
स्पेन के स्टार फुटबॉलर गेरार्ड पीके ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया। वे इस साल रूस में हुए वर्ल्डकप में अपने टीम के खराब प्रदर्शन से निराश से थे। रविवार को बार्सिलोना के लिए स्पेनिश सुपर कप में सेविला के खिलाफ मुकाबले में उतरने से पहले 31 वर्षीय पीके ने राष्ट्रीय कोच लुईस एनरिके को संन्यास के बारे में बता दिया था। उन्होंने कहा कि मैंने उनसे एक या दो हफ्ते पहले बात की थी। उन्हें संन्यास के बारे में जानकारी दे दी थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/spanish-defender-gerard-pique-retires-from-international-football-5936484.html
0 Comments: