शहर में आज: राज्य संग्रहाल में प्रणति पर्व में टैगोर का नाट्य अवदान पर व्याख्यान

समारोह की शुरुआत 6 अगस्त को शाम 7 बजे राज्य संग्रहालय में उषा गांगुली के व्याख्यान से होगी। वे टैगोर के नाट्य अवदान विषय पर वक्तव्य देंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कथाकार-आलोचक संतोष चौबे करेंगे। 7 अगस्त को सुबह 11 बजे टैगोर विश्वविद्यालय परिसर में टैगोर की प्रतिमा का अनावरण होगा। इस अवसर पर रिनी वृंदगान समूह के कलाकारों द्वारा रवींद्र संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/sahar-me-aaj-5932068.html

0 Comments: