नेपाल में बना दक्षिण एशिया का पहला डिजिटल रेस्त्रां, यहां रोबोट खाना परोसने के साथ नेपाली और अंग्रेजी में करते हैं बात

नेपाल का एक रेस्त्रां खाना परोसने के लिए रोबोट्स का इस्तेमाल कर रहा है। खास बात ये है कि रोबोट्स नेपाल में ही बने हैं। इन्हें 6 लड़कों के एक समूह ने बनाया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर काम करने वाले ये रोबोट ऑर्डर लेने, खाना परोसने के साथ-साथ नेपाली और अंग्रेजी में कस्टमर्स के साथ बातचीत भी कर सकते हैं। फिलहाल रेस्त्रां में इनकी हाजिरजवाबी और मजाकिया अंदाज को काफी पसंद किया जा रहा है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news/news/first-digital-restaurant-in-south-asia-nepal-where-robots-serve-food-talks-to-customer-5945728.html

Related Posts:

0 Comments: