
अमेरिका के कैलिफोर्निया में दो युवकों ने एक सिख पर हमला कर दिया। दोनों ने नस्लभेदी टिप्पणियां करते हुए कहा कि तुम्हारा यहां स्वागत नहीं है, अपने देश वापस जाओ। घटना पिछले हफ्ते की है। कैलिफोर्निया पुलिस ने हमले का शिकार हुए सिख की पहचान का खुलासा नहीं किया है। घटना के वक्त वह एक स्थानीय उम्मीदवार के लिए पोस्टर लगा रहा था। इसी दौरान काले रंग की टी-शर्ट पहने दो युवकों ने उस पर छिपकर हमला कर दिया और काफी देर उससे मारपीट करते रहे। स्टैनिलास काउंटी के शेरिफ एडम क्रिस्चियनसन ने कहा कि यह नफरत फैलाने वाली घटना है। हम हमलावरों को जल्द से जल्द ढूंढने की कोशिश में जुटे हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/america/news/sikh-man-beaten-by-rod-by-two-guys-told-to-go-back-to-own-country-in-us-5932152.html
0 Comments: