कांवड़ यात्रा: कोलार से गुफा मंदिर तक ट्रैफिक रूट में बदलाव

कर्मश्री संस्था द्वारा आयोजित कांवड़ यात्रा साेमवार को राजधानी पहुंचेगी। इसके लिए पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव किए हैं। सोमवार को कांवड़ यात्री गेहूंखेड़ा से नयापुरा, ललिता नगर, सर्वधर्म, बीमाकुंज, महाबली, मंदाकिनी, सर्वधर्म पुल, चूनाभट्टी नहर, कोलार तिराहा, निराला भवन, एकांत पार्क, हबीबगंज नाका, बिट्टन मार्केट, उत्कृष्ट विद्यालय, सुभाष चौराहा, सात नंबर स्टॉप, भाजपा कार्यालय, मुखर्जी चौराहा, मानसरोवर, प्रगति पेट्रोल पंप, अंबेडकर चौराहा, पर्यावास भवन कट प्वाइंट, जिला न्यायालय, जेल पहाड़ी, पुलिस मुख्यालय, शास्त्री चौराहा, राजभवन, केएन प्रधान तिराहा, रविंद्र भवन, पॉलिटेक्निक चौराहा, स्वर्णकार चौराहा, रॉयल मार्केट, लालघाटी होते हुए गुफा मंदिर पहुंचेगी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/kawar-yatra-in-bhopal-5932300.html

0 Comments: