व्हाइट हाउस की पूर्व कर्मचारी का आरोप- ट्रम्प नस्लवादी, अश्वेत लोगों के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं

व्हाइट हाउस की एक पूर्व कर्मचारी और अफ्रो-अमेरिकी नागरिक ओमरोसा मेनीगॉट न्यूमैन का कहना है कि डोनाल्ड ट्रम्प नस्लवादी हैं और अश्वेत लोगों के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं। ओमरोसा ने कहा कि ट्रम्प ब्लैक लोगों के लिए निगर (एन-वर्ड) का लगातार प्रयोग करते रहे हैं। 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान भी ट्रम्प पर रियलिटी टीवी शो में एन-वर्ड और तीखी भाषा के इस्तेमाल के आरोप लगे थे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/america/news/white-house-former-employee-says-trump-is-a-racist-5935460.html

0 Comments: