अंतिम समय पर भी इतने संघर्ष पर मिलती है मुक्ति, ये तस्वीर है वनमंत्री गौरीशंकर शेजवार के विधानसभा क्षेत्र की

ये तस्वीर है प्रदेश के वनमंत्री गौरीशंकर शेजवार के सांची विधानसभा क्षेत्र की। पूरे विधानसभा क्षेत्र में अधिकांश सड़के पैदल चलने लायक भी नहीं बची है। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़के चलने लायक तक नहीं बची हैं। विरोध जताने ग्रामीण इन सड़कों पर धान रोप रहे हैं। रायसेन से भोपाल 50 किलोंमीटर का रास्ता तीन घंटे में पूरा हो रहा है। इसे बनने में कितना समय और लगेगा अभी तक तय नहीं हुआ है। मरीजों को लोग चारपाई पर लिटा इलाज कराने ले जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अंतिम संस्कार तक करना मुश्किल हो गया है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/gorishankar-sejwar-5931596.html

0 Comments: