
जनजातीय संग्रहालय में नवीन रंग प्रयोगों के प्रदर्शन की साप्ताहिक श्रृंखला अभिनयन में 24 अगस्त को नाटक 'कनुआ' का मंचन होगा। राजीव श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित नाटक एक कुटिल, लोभी, चालाक और धूर्त व्यक्ति कनुआ को केंद्र में रखकर तैयार किया गया है। इस नाटक में समाज की कुरीतियों को और समाज में फैली बुराइयों को मंच पर प्रस्तुत किया जाएगा। नाटक शाम 6.30 बजे शुरू होगा।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/today-in-the-city-5944125.html
0 Comments: