
मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत सोमवार शाम को भोपाल पहुंच रहे हैं, अपने तीन दिवसीय दौरे में वे यहां चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे। इसी क्रम में ओपी रावत मंगलवार को राजनीतिक दलों से चर्चा करेंगे। केंद्रीय निर्वाचन आयोग के इस दौरे की तैयारियों को लेकर निर्वाचन सदन का कार्यालय छुट्टी के दिन रविवार को भी खुला रहा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने एडिशनल सीईओ और ज्वाइंट सीईओ के साथ मीटिंग कर बैठक के संबंध में चर्चा की। इधर, मुख्य चुनाव आयुक्त मंगलवार को राजनीतिक दलों से चर्चा करेंगे। कांग्रेस इस दौरान फर्जी वोटर के मामले को प्रमुखता से उठाएगी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/chief-election-commissioner-op-rawat-5946113.html
0 Comments: