जिन छह जिलों में सबसे पहले मानसून आया; वहां तीन में सबसे ज्यादा अौर एक में सबसे कम बारिश

प्रदेश में मानसून को दस्तक दिए शुक्रवार को दो महीने पूरे हो गए। अब तक 5 जिलों में सामान्य से 20% ज्यादा बारिश हुई है। भोपाल समेत 37 जिलों में सामान्य और 9 जिलों में सामान्य से कम पानी बरसा। खास बात यह है कि 24 जून को इंदौर संभाग के जिन छह जिलों अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में सबसे पहले मानसून पहुंचा था, उनमें से खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी में सबसे ज्यादा बारिश हो चुकी है। सिर्फ अलीराजपुर में सबसे कम बारिश रिकॉर्ड हुई। बाकी धार और खरगोन में सामान्य बारिश हुई। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से जो तीन बड़े मानसूनी सिस्टम आए, उनका सबसे ज्यादा असर निमाड़ में रहा। इसीलिए ये जिले सबसे ज्यादा भीगे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/in-the-six-districts-of-which-the-first-monsoon-came-5944237.html

0 Comments: