
बुधवार से एक बार फिर प्रदेश में झमाझम का दौर शुरू हो गया है। बीती शाम से लेकर देर रात तक इंदौर में तेज बारिश हुई। इंदौर से लेकर आष्टा तक करीब तीन घंटे तक झमाझम का दौर चलता रहा। सबसे ज्यादा 81.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। हालांकि भोपाल में घने बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी हुई। गुरुवार सुबह से राजधानी में रुकरुककर बारिश हुई है। इंदौर के साथ ही मालवा-निमाड़ के ज्यादातर जिलों में बुधवार को बारिश हुई। देवास, उज्जैन, खंडवा, खरगोन में कई जगह तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने प्रदेश में एक बार फिर से मानसून के सक्रिय होने की बात कही है, जिससे प्रदेशभर में तेज बारिश होगी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/weather-news-5938727.html
0 Comments: