आदिवासियों को बांटे गए चप्पलों में मिला कैंसर वाला खतरनाक केमिकल; वनमंत्री की सफाई, कहा- जो चप्पल बांटे, उसमें केमिकल नहीं

केंद्रीय चर्म अनुसंधान संस्थान चेन्नई की एक रिपोर्ट से मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में हलचल मच गई है। असल में, संस्थान की रिपोर्ट में कहा गया है कि मुख्यमंत्री द्वारा तेंदुपत्ता संग्राहकों को बांटे गए जूते-चप्पल में खतरनाक रसायन एजेडओ मिला है, इन जूते चप्पलों को पहनने से कैंसर होने का खतरा है। शनिवार को दोपहर 1.30 बजे सरकार के वन मंत्री गौरीशंकर शेजवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मामले में स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने कहा कि हमने जूते चप्पलों के वितरण पर रोक लगा दी है और करीब 2.35 लाख जूते-चप्पल बदलने के लिए कंपनी को कहा है। वन मंत्री ने केमिकल रसायन के बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/hazardous-chemical-found-in-the-investigation-5945010.html

0 Comments: