
एक स्वयंसेवी संस्था द्वारा बेटियों की उम्र और बीमारी को छिपाकर स्पेन और इटली की दंपतियों को गोद देने के मामले में शिकायत हुई है। इसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। असल में, भोपाल की किलकारी संस्था ने 13 साल की बच्ची को 7 साल की बताकर स्पेन की दंपति को गोद दे दिया। वहीं, इटली की दंपति को 9 साल की बच्ची को गोद दिया, लेकिन बच्ची को टीबी होने की जानकारी छिपा ली।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/union-minister-maneka-gandhi-5947408.html
0 Comments: