
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत को पारी और 159 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा- 'हम जिस तरह से खेले, उस पर मैं फख्र नहीं कर सकता। पिछले पांच टेस्ट मैचों में पहली बार हमने पूरी तरह से शिकस्त खाई। इंग्लैंड ने जिस तरह से मैच खेला, उनका जीतना स्वाभाविक था। हमारा खेल हार के लायक ही था।' मैच का पहला दिन बारिश की वजह से धुल गया था। इंग्लैंड ने भारत को हराने के लिए सिर्फ तीन दिन का वक्त लिया और सिर्फ एक बार बल्लेबाजी की। भारतीय टीम पहली पारी में 35.2 अोवर और दूसरी पारी में 47 ओवर में ही ऑलआउट हो गई।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/virat-kohli-says-we-deserved-to-lose-on-second-test-lords-5936793.html
0 Comments: