
तुर्कमेनिस्तान के पहलवान रुस्तम नजारोव के डोपिंग में दोषी पाए जाने के बाद 18वें एशियाई खेलों में शनिवार को नया विवाद सामने आया। मैराथन में स्वर्ण पदक जीतने वाले जापान के हिरोतो ईनोई पर अपने प्रतिद्वंदी को धक्का देने का आरोप लगा है। बहरीन के अल-हसन अल-अब्बासी ने आयोजकों से ईनोई की शिकायत की।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/sports-news/news/asian-games-marathon-winner-hiroto-inoue-accused-of-pushing-rival-5944947.html
0 Comments: