जापान: छात्रों ने बनाया हिरोशिमा हमले का वर्चुअल वीडियो, कहा- तस्वीरें देखोगे तो हमारा दर्द समझ जाओगे

जापान के फुकुयामा टेक्निकल हाईस्कूल के कुछ बच्चों ने 73 साल पहले हिरोशिमा में हुए परमाणु हमले का वर्चुअल वीडियो बनाया है। पांच मिनट के इस वीडियो में उन्होंने स्लोगन दिया- तस्वीरें देखोगे तो हमारा दर्द खुद समझ जाओगे। यह प्रोजेक्ट दो साल में पूरा हुआ। डेटा जुटाने के लिए उन्होंने हमले के पीड़ितों से बात की। पुरानी तस्वीरों और वीडियो का भी इस्तेमाल किया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/japanese-students-recreate-the-hiroshima-bombing-in-virtual-reality-5933353.html

Related Posts:

0 Comments: