महिला टेनिस सिंगल्स में अंकिता रैना का पदक पक्का, शूटिंग में मनु भाकर और राही सरनोवत फाइनल में

18वें एशियाई खेलों में बुधवार को भारत की महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में हॉन्गकॉन्ग की वॉन्ग चुन्ग को 6-4, 6-1 से हराया। उनकी इस जीत के साथ ही भारत का एक पदक पक्का हो गया है। वहीं, शूटिंग में महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल इवेंट में मनु भाकर और राही सरनोवत फाइनल में पहुंच गई हैं। वहीं 50 मीटर राइफल 3 पोडिशन में भारत की अंजुम मौद्गिल और गायत्री नित्यानंदम फाइनल में नहीं पहुंच सकीं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/asian-games-2018-day-4-live-news-and-updates-5942706.html

0 Comments: