ऊंचाई वाली जगहों पर हमला करने के लिए अपने रॉकेटों की क्षमता बढ़ा रहा चीन, भारतीय सीमा पर कर सकता है तैनाती

चीन आधुनिक तकनीक के जरिए तेजी से अपने हथियारों की क्षमता बढ़ा रहा है। हाल ही में उसने इलेक्ट्रोमैग्नेटिक गुलेल जैसी तकनीक का इस्तेमाल कर के ऐसे रॉकेट बनाने की तरफ कदम बढ़ाया है, जो ऊंचाई वाले इलाकों में भी इस्तेमाल किए जा सकेंगे। चीन ऐसे रॉकेटों को भारत से लगी तिब्बत सीमा पर तैनात करने की तैयारी में है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/china/news/china-building-rockets-for-high-altitude-locations-that-could-be-deployed-on-india-border-5930974.html

0 Comments: