
शटलर पीवी सिंधु कमाई करने के मामले में दुनिया की टॉप-10 महिला एथलीट बन गईं हैं। फोर्ब्स की जारी ताजा सूची में वे 7वें नंबर पर हैं। उनकी सालाना कमाई 85 लाख डॉलर (करीब 59 करोड़ रुपए) है। पूर्व नंबर वन टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स 1.81 करोड़ डॉलर (करीब 1.26 अरब रुपए) की कमाई के साथ इस सूची में टॉप पर हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/pv-sindhu-7th-highest-paid-female-athlete-serena-williams-top-in-the-list-5942805.html
0 Comments: