मूकबधिर युवतियों से ज्यादती मामले में उज्जैन की अधीक्षिका बोलीं- मुझे न जांच मिली और न ही मैंने कोई क्लीन चिट दी

भोपाल। भोपाल में मूक बधिर युवतियों के साथ ज्यादती व दुष्कर्म प्रकरण को लेकर उज्जैन के मालनवासा स्थिति शासकीय दृष्टि एवं बधितार्थ उच्चतर मावि की अधीक्षिका संध्या शर्मा ने सफाई दी कि उनका नाम इस मामले में बेवजह या गलत फहमी में चलते जोड़ा जा रहा है। ना तो उन्हें कभी संबंधित हॉस्टल की जांच के निर्देश मिले ना ही उन्होंने कोई रिपोर्ट प्रस्तुत की। इधर इन तमाम परिस्थितियों के बीच शनिवार को पुलिस-प्रशासन की टीम ने मालनवासा स्कूल में निरीक्षण कर युवतियों-स्टॉफ से पूछताछ की।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/bhopal-news-5936483.html

0 Comments: