अमेरिका: 9/11 हमले के बाद न्यूयॉर्क में धूल-धुएं से 10 हजार लोगों को कैंसर हुआ, 17 साल में इससे 420 की मौत हुई

न्यूयॉर्क. अमेरिका के न्यूयॉर्क में 9/11 हमले के बाद फैले धूल और धुएं से करीब 10 हजार लोगों को कैंसर हुआ। 17 साल में कैंसर से मरने वालों की तादाद 420 हो गई है। अन्य बीमारियों और सदमे की वजह से यहां कुल 1700 लोगों की मौत हुई। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का फेडरल हेल्थ प्रोग्राम अब तक ऐसे 9795 लोगों की पहचान कर चुका है, जिन्हें 9/11 हमले में उठे धुल और धुएं की वजह से कैंसर हुआ।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/america/news/toxic-911-dust-smoke-linked-to-nearly-10000-cancer-cases-in-new-york-5937348.html

0 Comments: