टोरंटो मास्टर्स टेनिस: नडाल ने सितसिपास को हराया, 80 टाइटल जीतने वाले ओपन एरा में चौथे खिलाड़ी

दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल टोरंटो मास्टर्स में चैम्पियन बने। स्पेन के नडाल ने यूनान के स्टीफानोस सितसिपास को 6-2, 7-6 से हराया। नडाल ने सितसिपास को उनके 20वें बर्थडे के दिन हराया। यह उनके करिअर का 80वां टाइटल है। वे ओपन एरा में सबसे ज्यादा खिताब जीतने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। उनसे आगे अमेरिका के जिमी कोनर्स (109), स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (98) और चेक रिपब्लिक-अमेरिका के इवान लेंडल (94) हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/nadal-defeats-sitasipas-in-the-final-of-toronto-masters-tennis-5937716.html

0 Comments: