एशियाडः साइना नेहवाल महिला एकल के आखिरी-8 में, मोहम्मद अनस ने 400 मीटर रेस के सेमीफाइनल में जगह बनाई

भारतीय शटलर साइना नेहवाल ने 18वें एशियाई खेलों के 7वें दिन शनिवार को बैडमिंटन के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने इंडोनेशिया की फितरियानी फितरियानी को 21-6, 21-14 से हराया। तीरंदाजी में भारत की महिला और पुरुष टीमें रिकर्व स्पर्धा में क्वार्टर फाइनल पहुंच गईं। केनो टीबीआर 200 मीटर में भी भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने में सफल रही। भारत के मोहम्मद अनस याहिया ने पुरुषों की 400 मीटर रेस के सेमीफाइनल में जगह बनाई। वे हीट-1 में 45.63 सेकंड का समय निकालकर पहले स्थान पर रहे। उधर, निशानेबाजी में पदक की उम्मीद माने जा रहे अनीस भानवाला और शिवम शुक्ला पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल के फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सके।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/sports-news/news/asian-games-2018-day-7-india-hopes-athlete-sports-live-news-and-updates-5944677.html

0 Comments: