भारत ने पुरुष हॉकी में जापान को 8-0 से हराया, बैडमिंटन में पदक की उम्मीद किदांबी-प्रणय पहले ही दौर में हारे

भारतीय हॉकी टीम ने शुक्रवार को 18वें एशियाई खेलों में पूल ए के मैच में जापान को 8-0 से हराया। पूल मुकाबलों में भारत की लगातार तीसरी जीत है। गत चैम्पियन भारत ने इसके साथ ही इस एशियाड में अपने 50 गोल पूरे किए। उधर, बैडमिंटन में दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय एकल वर्ग के पहले ही दौर में प्रतियोगिता से बाहर हो गए।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/sports-news/news/asian-games-2018-day-6-indian-hopes-hockey-win-badminton-live-news-and-updates-5944694.html

0 Comments: