एशियन गेम्स में भारत ने भेजे 571 खिलाड़ी, इनमें 48% हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मणिपुर से

जकार्ता और पालेमबैंग एशियन गेम्स के लिए भारत ने 571 खिलाड़ी भेजे हैं। इनमें हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मणिपुर से 48% यानी 276 खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, 10 करोड़ की आबादी वाले बिहार से सिर्फ 1 एथलीट है। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने पहले 572 खिलाड़ियों की एंट्री भेजी थी, लेकिन वेटलिफ्टिंग प्लेयर मीराबाई चानू ने पीठ में दर्द के कारण गेम्स से 10 दिन पहले अपना नाम वापस लिया। पिछले एशियन गेम्स में भारत ने 541 खिलाड़ी भेजे थे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/most-players-sent-by-haryana-and-punjab-in-jakarta-palembang-asian-games-5938685.html

0 Comments: