एशियाडः सिंधु बैडमिंटन के 56 साल के इतिहास में फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय, यामागुची को हराया

पीवी सिंधु ने 18वें एशियाई खेलों में सोमवार को बैडमिंटन के सेमीफाइनल में जापान की अकाने यामागुची को 21-17, 15-21, 21-10 से हरा दिया। वे एशियाड में बैडमिंटन के 56 साल के इतिहास में खिताबी मुकाबले में जगह बनाने वाली पहली भारतीय हैं। इससे पहले साइना सेमीफाइनल में चीनी ताइपे के ताई जू युंग से 21-17, 21-14 से हार गईं। हालांकि, वे बैडमिंटन के महिला एकल में पदक जीतने वाली पहली भारतीय जरूर बनीं। बैडमिंटन में सेमीफाइनल हारने वाले खिलाड़ी को कांस्य पदक दिया जाता है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/sports-news/news/asian-games-2018-day-9-india-badminton-pv-sindhu-saina-nehwal-live-news-and-updates-5946020.html

0 Comments: