इटली : बोलोग्ना एयरपोर्ट के पास दो ट्रक भिड़ने से आग लगी, 55 घायल; आसमान तक दिखे आग के गोले

इटली में बोलोग्ना एयरपोर्ट के पास हाइवे पर सोमवार दोपहर आग के गोले आसमान तक नजर आए। इस दौरान चारों तरफ धुआं फैला रहा। लोगों का कहना था, यह हादसा एक ऑयल टैंकर में धमाके के बाद हुआ। इस दौरान आसपास मौजूद अन्य गाड़ियों में भी आग लग गई। हादसे में करीब 55 लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं, हाइवे पर बने एक पुल का कुछ हिस्सा ढह गया। फायर टेंडर कई घंटों से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल हाइवे पर ट्रैफिक पूरी तरह रोक दिया गया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/huge-explosion-near-airport-sends-fireball-into-the-sky-5932523.html

Related Posts:

0 Comments: