
विधानसभा चुनावों में अब सिर्फ पांच महीने रह गए। सरकार ने पिछले पांच साल में क्या किया? विपक्ष का प्रदर्शन कैसा रहा? मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे लोकप्रिय चेहरा कौन है? सरकार भाजपा की बनेगी या कांग्रेस कुछ कर पाएगी? ऐसे सारे सवालों पर लोग क्या सोच रहे हैं, भास्कर के ऑनलाइन सर्वे में इसके जवाब आए। हमने इन जवाबों का विश्लेषण करवाया और जो उभरकर आया वो आपके सामने है। ये रुझान 25 जून से 4 जुलाई के बीच के हैं। जरूरी नहीं कि चुनाव तक लोगाें की यह राय बनी रहे, क्योंकि राजनीति संभावनाओं का नाम है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/madhyapradesh-assembly-election-dainik-bhaskar-bundelkhand-survey-5932726.html
 
0 Comments: