पूर्व वर्ल्ड नंबर वन सेरेना की सबसे बुरी हार, 50वीं रैंक वाली कोंटा ने 52 मिनट में 6-1, 6-0 से हराया

सैन जोस (कैलिफोर्निया). वर्ल्ड नंबर वन रह चुकीं टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स को मंगलवार रात कॅरियर में सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ा। 26वीं रैंक वाली सेरेना को मुबाडाला सिलिकॉन वैली क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में ब्रिटेन की जोहाना कोंटा ने महज 52 मिनट में 6-1, 6-0 से हरा दिया। कोंटा की रैंक 50वीं है। 36 साल की सेरेना के कॅरियर की यह अब तक की सबसे बुरी हार है। अब तक खेले हर मुकाबले में वे कम से कम दो सेट जरूर जीतती रही हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/serena-williams-loses-in-most-lopsided-defeat-of-career-5929153.html

0 Comments: