
इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्टार मिडफील्डर पॉल पोग्बा स्पेन के क्लब बार्सिलोना जाना चाहते हैं। डेली मेल के अनुसार, पोग्बा क्लब के मैनेजर जोस मॉरिन्हो के साथ अपने खराब रिश्ते के कारण स्पेनिश क्लब से जुड़ना चाह रहे। रिपोर्ट के मुताबिक, पोग्बा 5 साल के लिए 7.13 अरब रुपए में बार्सिलोना के साथ करार कर सकते हैं। उन्हें एक सप्ताह खेलने के 2.75 करोड़ दिए जाएंगे। ये मैनचेस्टर यूनाइटेड में मिल रही राशि की तुलना में दोगुना है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/pogba-keen-to-leave-manchester-united-for-barcelona-5933800.html
0 Comments: