
भारत ने 18वें एशियाई खेलों में बुधवार को वुशु में 4 पदक जीते। महिला सांडा 60 किग्रा वर्ग में रोशीबिना देवी नाओरेम, पुरुष सांडा 56 किग्रा वर्ग में संतोष कुमार, 60 किग्रा में सूर्य भानु प्रताप सिंह और 65 किग्रा में नरेंद्र ग्रेवाल ने कांस्य पदक जीते। हालांकि, भारत के चारों खिलाड़ी सेमीफाइनल में हार गए, लेकिन वुशु में सेमीफाइनल में हारने वाले दोनों खिलाड़ियों के बीच कोई मुकाबला नहीं होता, बल्कि दोनों को कांस्य पदक मिलता है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/asian-games-2018-day-4-wushu-india-won-medals-live-news-and-updates-5943159.html
0 Comments: