
भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने 18वें एशियाई खेलों के 10वें दिन का पहला पदक जीता। महिला कम्पाउंड टीम के फाइनल में कोरिया ने भारत को 231-228 से हराया। इस कारण भारतीय टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। भारतीय टीम ने पहले राउंड में 59 का स्कोर किया, जबकि कोरियाई तीरंदाज 57 का स्कोर ही कर पाईं। हालांकि, दूसरे राउंड में कोरिया ने 58-56 से अपने नाम किया। तीसरे राउंड में दोनों टीमों ने 58-58 का स्कोर किया। इस समय तक लग रहा था कि भारत स्वर्ण पदक जीत सकता है, लेकिन फाइनल राउंड में भारतीय टीम अपनी लय बरकरार नहीं रख सकी और 55 का स्कोर ही कर सकीं, जबकि कोरियाई तीरंदाजों ने 58 का स्कोर करने के साथ ही स्वर्ण पदक जीत लिया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/sports-news/news/asian-games-2018-day-10-preview-news-and-update-5946380.html
0 Comments: