भारतीय उपमहाद्वीप में फेसबुक करेगा स्पेनिश फुटबॉल लीग के मैचों का लाइव प्रसारण, 3 सीजन के लिए हुआ करार

फेसबुक ने भारतीय उपमहाद्वीप में स्पेनिश फुटबॉल लीग 'ला लीगा' के लाइव प्रसारण के अधिकार हासिल कर लिए हैं। टीवी पर अब इस लीग का प्रसारण नहीं किया जाएगा। फेसबुक ने 3 सीजन के लिए 175 करोड़ रुपए में करार किया। वहीं साउथ ईस्ट एशिया के लिए 700 करोड़ रुपए बताई गई। लीग के सभी मैच के प्रसारण उपमहाद्वीप के आठ देश अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल, मालदीव, श्रीलंका और पाकिस्तान में होंगे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/facebook-will-broadcast-live-telecast-of-la-liga-match-in-indian-subcontinent-5938392.html

0 Comments: