ग्राहक की शिकायत का पहला सबूत: इराक में 3800 साल पुराना शिलालेख मिला, लिखा था- जैसा बताया था, वैसा तांबा नहीं दिया

दुनिया में किसी ग्राहक की दुकानदार (व्यापारी) से शिकायत का सबसे पुराना सबूत मिल गया है। मेसोपोटामिया सभ्यता (वर्तमान इराक) के उर शहर (वर्तमान में तेल-अल-मुकैय्यर) से मिले एक शिलालेख में ग्राहक ने लिखा था कि व्यापारी ने जिस तरह के तांबे के बारे में बताया था, वैसा दिया नहीं। ये शिलालेख 1750 ईसवी पूर्व (करीब 3800 साल पुराना) का है। फिलहाल ये शिलालेख लंदन के ब्रिटिश म्यूजियम में सुरक्षित है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/worlds-first-customer-complaint-is-almost-3800-years-old-5943171.html

0 Comments: