एशियाड: घुड़सवारी के इंडीविजुअल इवेंटिंग में भारत को 36 साल बाद मिला पदक, फवाद ने जीता रजत

अठारहवें एशियाई खेलों के आठवें दिन भारत की शुरुआत अच्छी रही। घुड़सवारी के इंडीविजुअल इवेंटिंग में फवाद मिर्जा ने रजत पदक दिलाया। इंडीविजुअल इवेंटिंग में भारत को 36 साल बाद पदक मिला। तब भारत के रघुवीर सिंह ने स्वर्ण, गुलाम मोहम्मद खान ने रजत और प्रहलाद सिंह ने कांस्य जीता था। वहीं, भारत को घुड़सवारी के टीम इवेंट में भी एक रजत मिला। यह 2006 के बाद टीम इवेंट में पहला पदक है। तब कांस्य मिला था। इस एशियाड में यह देश का सातवां रजत और इक्तीसवां पदक है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/sports-news/news/indias-fouaad-wins-historic-individual-equestrian-medal-in-asian-games-2018-5945523.html

0 Comments: