
भारत को 18वें एशियाई खेलों में बुधवार को दुती चंद से स्वर्ण पदक की उम्मीद है। वे सेमीफाइनल में 23:00 सेकंड का समय निकालकर पहले स्थान पर रहीं। दुती 100 मीटर रेस में रजत पदक जीत चुकी हैं। तब वे 0.02 सेकंड के अंतर से स्वर्ण पदक जीतने से चूक गईं थीं। उधर, भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में चीन को हराकर खिताबी मुकाबले में पहुंचने की कोशिश में होगी। वहीं, मुक्केबाजी में भारत के अमित, विकास, धीरज और सरजूबाला भी अपने-अपने वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उतरेंगे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/sports-news/news/asian-games-2018-day-11-indian-hopes-dutee-hockey-live-news-and-updates-5947052.html
0 Comments: