
यहां 5.1 बिलियन डॉलर (करीब 35 हजार करोड़ रुपए) की लागत से एक कॉम्प्लेक्स बनाया गया है। मरीना वन नाम के इस इको फ्रेंडली कॉम्प्लेक्स में ऑफिस, घर, रेस्तरां, स्टोर और जिम हैं। कॉम्प्लेक्स को इको फ्रेंडली रखने के लिए यहां एक लाख 60 हजार पेड़ लगाए गए हैं। साथ ही एक झरना भी बनाया गया है। कॉम्प्लेक्स में फेसबुक और प्रूडेंशियल जैसी कंपनियों के ऑफिस हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/eco-friendly-office-tower-built-in-singapore-filled-with-thousands-of-plants-trees-5936155.html
0 Comments: