
18वें एशियाई खेलों के 8वें दिन भारत की शुरुआत अच्छी रही। घुड़सवारी के एकल प्रतियोगिता में फवाद मिर्जा ने देश को रजत पदक दिलाया। इस एशियाड यह देश का छठा रजत और कुल 30वां पदक है। वहीं, टेबल टेनिस के महिला वर्ग में उसने कतर को 3-0 से हरा दिया। भारतीय खिलाड़ी मोउमा दास ने कतर की महा अली को 11-3, 11-2 और 11-4 से हराया। अहिका मुखर्जी ने अया मोहम्मद को 11-2, 10-12, 11-2, 11-3 और सुतिर्था मुखर्जी ने महा फरामार्जी को 11-3, 11-3, 11-6 से हराया दिया। भारतीय टीम का सामना अगले मैच में रविवार को ही चीन से होगा और इसके बाद वह ईरान से भिड़ेगी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/sports-news/news/asian-games-2018-day-8-live-news-and-update-5945396.html
0 Comments: