
अमेरिका हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए 30 करोड़ डॉलर (करीब 2 हजार करोड़ रुपए) का निवेश करेगा। सिंगापुर में शनिवार को आसियान क्षेत्रीय फोरम को संबोधित करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा वादे के मुताबिक, हम इस क्षेत्र में साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं। पोम्पियो के इस बयान को चीन के समुद्र में बढ़ते विस्तारवाद के जवाब के रूप में देखा जा रहा है, जिसने बीते कुछ समय में इस इलाके में अपनी पकड़ मजबूत की है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/america/news/us-pledges-300-mn-for-security-in-indo-pacific-to-counter-chinese-activities-in-region-5931713.html
0 Comments: