
अमेरिका के ओकलाहोमा प्रांत में इंग्लिश टीचर एलन स्टाकेबल अब महिला कैदियों को कविताएं लिखना सिखा रही हैं। वे अब तक 2500 महिला कैदियों को यह गुर सिखा चुकी हैं। एलन ने 2014 में महिला कैदियों के लिए क्रिएटिव राइटिंग की क्लास शुरू की थी। उन्होंने पांच महिला कैदियों के साथ एक गैर-सरकारी संगठन पोएटिक जस्टिस भी बनाया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/indian-national-news-in-hindi/news/english-teacher-taught-women-prisoners-to-write-poetry-to-find-a-safe-space-5939883.html
0 Comments: