भोपाल में 23 अगस्त मनाई जाएगी बकरा ईद

भोपाल। बकरा ईद भोपाल में 23 अगस्त को मनाई जाएगी। आल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के चैयरमेन डा.औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने बताया कि इस्लामी माह जिलहज का 29 वा चांद नजर नही आया इस लिहाज से 30वां चांद ही तसलीम किया गया है। इस वजह से अब ईद 22 अगस्त की जगह 23 अगस्त गुरुवार को मनाई जाएगी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/bakra-eid-in-bhopal-5937084.html

0 Comments: