वोलीविया की माली हालत खस्ता, लेकिन राष्ट्रपति ने अपने लिए 238 करोड़ रु. में बनवाया 29 मंजिला घर

बोलीविया के राष्ट्रपति एवो मोरालेस ने राजधानी ला पाज में अपने 29 मंजिला आलीशन घर बनवाया है। दावा किया जा रहा है कि इसकी लागत 34 मिलियन डॉलर (करीब 238 करोड़ रुपए) है। देश की अर्थव्यवस्था कमजोर है ऐसे में लोग इस शाही खर्च को लेकर सरकार की आलोचना कर रहे हैं। उन्होंने इसे देश को बांटने वाला कदम बताया है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/bolivian-presidents-29-storey-new-residence-is-as-imposing-as-it-is-divisive-5939189.html

Related Posts:

0 Comments: