पहला टेस्ट आज सेः विराट का सक्सेस रेट रूट से 22.5% ज्यादा, लेकिन भारत ने इंग्लैंड से 18 मैच कम जीते

भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट की सीरीज का पहला मैच बुधवार से यहां एडबस्टन में खेला जाएगा। नजर विराट कोहली की कप्तानी और बल्लेबाजी पर रहेगी। आंकड़े बताते हैं कि वे इंग्लैंड टीम के अपने समकक्ष जो रूट से ज्यादा कामयाब कप्तान हैं। विराट ने अब तक 35 टेस्ट में कप्तानी की है। इनमें से भारत ने 21 जीते, नौ ड्रॉ खेले। रूट ने 16 मैच में कप्तानी की। इनमें से छह जीते, आठ में हार मिली। इस तरह विराट का सक्सेस रेट रूट से 22.5% ज्यादा है। हालांकि, भारत के खिलाफ टेस्ट नतीजों के मामले में इंग्लैंड का पलड़ा भारी है। इंग्लैंड और भारत ने एक-दूसरे के खिलाफ 117 टेस्ट खेले। इनमें से इंग्लैंड ने 43 और भारत ने 25 जीते।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/india-vs-england-first-test-preview-news-live-and-updates-5928559.html

0 Comments: