20 घंटे बाद पानी के नीचे चट्‌टान के बीच फंसा मिला आरकेडीएफ के छात्र का शव

आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज से दहोटा घाट के घने जंगलों के बीच अमरगढ़ जलप्रपात पर पिकनिक मनाने आए फाइनल ईयर के 6 दोस्तों में से एक युवक के शव को शुक्रवार दोपहर 3 बजे डूबने के बाद शनिवार को 20 घंटे बाद राज्य आपदा प्रबंधन की मदद से निकाला गया। राज्य आपदा प्रबंधन की टीम ने अलसुबह युवक की खोजबीन तेज कर दी थी। एसडीईआरएफ की टीम ने मोटरबोट के सहारे गोताखोरों के साथ लंबे बांसों को पानी में डालकर खोजबीन की। इससे युवक का शव चट्टानों के बीच फंसा मिला।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/amargarh-waterfall-rkdf-5931572.html

0 Comments: