
रोम. उत्तरी इटली के शहर जेनोआ में भारी बारिश और तूफान की वजह से मंगलवार सुबह करीब 11 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर करीब ढाई बजे) एक पुल ढह गया। इसमें 35 लोगों की मौत हो गई। दो घायलों को मलबे से निकाल लिया गया है। हादसे के वक्त पुल पर 10 वाहन होने की जानकारी मिली है। इटली के यातायात मंत्री ने हादसे पर दुख जाहिर किया है। वहीं, स्थानीय एम्बुलेंस सेवा का कहना है कि हादसे में मरने वालों की संख्या काफी ज्यादा हो सकती है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/italy-motorway-bridge-collapses-over-genoa-dozens-feared-dead-news-and-updates-5938041.html
0 Comments: