न्यूयॉर्क में नए तरह का फिल्म फेस्टिवल, महज 18 सेकंड की फिल्में दिखाई जाएंगी

मोशन इमेज (एनिमेटेड फोटो) बनाने वाली कंपनी गिफी नवंबर में एक फिल्म फेस्टिवल आयोजित करने जा रही है। लेकिन ये कोई आम फिल्म फेस्टिवल नहीं होगा जहां 2 से 3 घंटे की फिल्म दिखाई जाएंगी, बल्कि इसमें सिर्फ 18 सेकंड की फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। गिफी इसके जरिए भविष्य का सिनेमा बनाने की तैयारी कर रहा है। जानकारों का मानना है कि आने वाले समय में लोगों के कम समय और सहूलियतों को देखते हुए फिल्ममेकर जल्द ऐसी फिल्में बनाना शुरू करेंगे जिन्हें देखकर समझने में कम समय लगे। फिर चाहे वो रोमांस फिल्म हो, हॉरर हो या ड्रामा फिल्म हो।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news/news/giphy-launching-film-festival-to-promote-18-seconds-long-gif-movies-5944735.html

Related Posts:

0 Comments: