
रूस के क्रास्नोयार्क क्षेत्र में शनिवार को एक हेलिकॉप्टर क्रैश में 18 लोगों की मौत हो गई। रूसी मीडिया ने स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि सुबह साइबेरिया के पास एक एमआई-8 हेलिकॉप्टर कठिन लैंडिंग की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान एक झटके में हेलिकॉप्टर नीचे गिरा और उसमें आग लग गई। रूस की इमरजेंसी सर्विस के मुताबिक इस क्रैश के पीछे तकनीकी खराबी एक वजह हो सकती है। हादसे में हेलिकॉप्टर के परखच्चे उड़ गए।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/mi-8-helicopter-crashes-during-landing-in-siberia-russia-all-onboard-dead-news-and-updates-5930919.html
0 Comments: