
राजघाट बांध का जलस्तर 369.5 मीटर होते ही सीजन में पहली बार बांध के 12 गेट खोल दिए गए। दोपहर तक ऊपरी क्षेत्रों में हुई बारिश के बाद बेतवा का जलस्तर 370 मीटर से अधिक होते ही सुबह 10.30 बजे फिर 4 गेट खोलकर 35 लाख 20 हजार लीटर पानी छोड़ा गया जिससे राजघाट पुल के ऊपर से पानी निकलने लगा। इससे उप्र से चंदेरी का संपर्क 12 घंटे कटा हुअा है। बांध के गेट खुलते ही राजघाट विद्युत गृह योजना की दो यूनिट शुरू हो जाएंगी जिससे 21 मेगावाट का विद्युत उत्पादन शुरू हो गया। डेम के 18 में से 16 गेट खोले जा चुके हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/mp-weather-rajghant-dam-over-flow-5943376.html
0 Comments: