15 अगस्त से नियमित नहीं हुई क्षिप्रा एक्सप्रेस, दो सांसदों की चिट्ठी में उलझ कर रह गया मामला

15 अगस्त से क्षिप्रा एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने की घोषणा करने वाला रेलवे अपनी बात पर अमल नहीं कर पाया। इंदौर से वाया सागर होते हुए हावड़ा के बीच सप्ताह में तीन दिन चलने वाली 22911/22912 क्षिप्रा एक्सप्रेस को 15 अगस्त से हर दिन चलाए जाना था, लेकिन सांसदों की चिट्ठी के कारण मामला अटक गया है। इसे चलते मंडल की ओर से भी ट्रेन के नोटिफिकेशन के लिए अभी हरी झंडी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि सांसदों के मध्य निर्णय लेते हुए ट्रेन के रूट पर फैसला किया जाएगा।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/2291122912-shipra-espress-5940100.html

0 Comments: