अफगानिस्तान: तालिबान ने शहर पर कब्जा करने के लिए सुरक्षाबलों पर हमला किया, 14 सैनिकों की मौत, 100 से ज्यादा हताहत

तालिबान ने गुरुवार देर रात अफगानिस्तान के गजनी शहर पर कब्जा करने की कोशिश में सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। इसमें करीब 14 सैनिक मारे गए हैं, जबकि 20 घायल बताए गए हैं। पुलिस अफसरों के मुताबिक, तालिबान आतंकी शुक्रवार रात से ही गजनी के दक्षिण पश्चिम में स्थित कुछ घरों में छिपे थे। रात को मौका देखते ही उन्होंने सड़कों पर उतरकर सुरक्षाबलों पर धावा बोल दिया। हालांकि, सुबह होते ही सेना ने मजबूती से पलटवार करते हुए आतंकियों को शहर से बाहर धकेल दिया। पुलिस अब भी शहर में खोजी अभियान चला रही है, ताकि बाकी छिपे आतंकियों को ढूंढा जा सके।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/taliban-attacked-ghazni-to-take-up-the-afghan-city-kills-several-news-and-updates-5935204.html

0 Comments: